गुरुवार, 22 मई 2014

अग्निहोत्र मे स्वाहा और इदन्न मम के अर्थ

अग्निहोत्र मे स्वाहा और इदन्न मम के अर्थ
“ स्वाहा “ का अर्थ क्या है ?
उत्तर ---
निरूक्त अध्याय ८ खन्ड २१ से,
स्वाहेत्येतत सु आहेति वा स्वा वागाहेति वा ।
अर्थात – “स्वाहा” का अर्थ है सत्य , श्रेष्ठ बोलना या आत्मा के अनुकूल वाणी या वेदानुकूल तथा सत्य ।
“” इदन्न मम “”
अर्थात – हे प्रभु ये जो मै अग्नि को समर्पित कर रहा हूं, यह मेरा नही है । बल्कि तेरा ही दिया हुआ है ॥
अंधविश्वास से बचने का तीन ही उपाय हो सकते है, या खुद वेदो के अर्थ करना सीखो या फिर आर्ष अर्थात वेदानुकूल हिन्दी साहित्य आ अध्यन करो या फिर किसी विद्वान से सत्संग करो ।

कोई टिप्पणी नहीं: