अग्निहोत्र अथवा होम करना क्यो आवश्यक है
प्रश्न होम से क्या उपकारहोता है?
उत्तर सब लोग जानतेहैं कि दुर्गन्ध्युक्तवायु और जल से रोग, रोग
से प्राणियों को दु:ख और सुगिन्ध्त वायु तथा जल से आरोग्य और रोग के नष्ट
होने से सुख प्राप्त होता है–
प्रश्न चन्दनादिघिस के किसी को लगावेवा घृतादिखाने को देवे
तो बड़ा उपकार हो । अग्निमें डाल के व्यर्थनष्ट करना बुिण्मानोंका काम नहीं ।
उत्तर जो तुम पदार्थविद्याजानतेतो कभी ऐसी बात न कहते क्योंकि
किसी द्रव्य का अभाव नहीं होता देखो!जहां होम होता है वहां से दूर देश में
स्थित पुरुष के नासिका से सुगन्ध् का ग्रहण होता है वैसे दुर्गन्ध् का भी । इतने
ही से समझ लो कि अग्नि में डाला हुआ पदार्थ सूक्ष्म हो के फैल के वायु के
साथ दूर देश में जाकर दुर्गन्ध् की निवृत्ति करता है
प्रश्न जब ऐसा ही है तो केशर,कस्तूरी,सुगिन्ध्तपुष्पऔर अतर
आदि के घर में रखने से सुगिन्ध्त वायु होकर सुखकारक होगा ?
;उत्तर उस सुगन्ध्का वह सामर्थ्यनहीं है कि गृहस्थवायु को बाहर
निकाल कर शुद्ध वायु को प्रवेश करा सके क्योंकि उस में भेदक शक्ति नहीं है
और अग्नि ही का सामर्थ्य है कि उस वायु और दुर्गन्ध्युक्त पदार्थो को छिन्न-भिन्न
और हल्का करके बाहर निकाल कर पवित्रा वायु को प्रवेश करा देता है ॥
प्रश्न तो मन्त्रापढ़ के होम करने का क्या प्रयोजनहै?
उत्तर मन्त्रोंमें वह व्याख्यानहै कि जिससेहोम करने में लाभ विदित
हो जायें और मन्त्रों की आवृत्ति होने से कण्ठस्थ रहें । वेदपुस्तकोंका पठन-पाठन
और रक्षा भी होवे ।
प्रश्नद् क्या इस होम करने के विना पाप होता है?
उत्तर हां ! क्योंकि जिस मनुष्य के शरीर से जितना दुर्गन्ध् उत्पन्न
हो के वायु और जल को बिगाड़ कर रोगोत्पत्ति का निमित्त होने से, प्राणियों
को दु:ख प्राप्त कराता है उतना ही पाप उस मनुष्य को होता है इसलिये
उस पाप के निवारणार्थ उतना सुगन्ध् वा उससे अधिक वायु और जल में
पैफलाना चाहिये । और खिलाने पिलाने से उसी एक व्यक्ति को सुख विशेष होता
है जितनाघृत और सुगन्धदिपदार्थएक मनुष्यखाता है उतने द्रव्यके होम से
लाखों मनुष्यों का उपकार होता है परन्तु जो मनुष्य लोग घृतादि उत्तम पदार्थ न
खावें तो उन के शरीर और आत्मा के बल की उन्नति न हो सके, इस से अच्छे
पदार्थ खिलाना पिलाना भी चाहिये परन्तु उससे होम अधिक करना उचित है इसलिए
होम का करना अत्यावश्यक है ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें