सोमवार, 19 मई 2014

व्यवहार भानु

व्यवहार भानुः
प्रश्न -- विवाह करके स्त्री पुरुष आपस में कैसे वर्ते ?
उत्तर -- कभी कोई किसी का अप्रियाचरण अर्थात जिस व्यवहार से एक दूसरे को
कष्ट होवे सो वो काम कभी करें जैसे कि व्यभिचार आदि एक दूसरे को देखकर
प्रसन्न हों , एक दूसरे की सेवा करें पुरुष भोजन , वस्त्र , आभूषण और प्रियवचन
आदि व्यवहारों से स्त्री को सदा रक्खें और घर के सब कृत्य स्त्री के आधीन करें
स्त्री भी अपने पति से प्रसन्न्वचन , खानपान प्रेमभाव आदि से उसको सदा हर्षित
रक्खें कि जिससे उत्तम सन्तान हो और सदा दोनों में आनन्द बढता जाय

कोई टिप्पणी नहीं: