गुरुवार, 22 मई 2014

प्रश्न शिक्षा किसको कहते हैं ?

प्रश्न   शिक्षा किसको कहते हैं ?
उत्तर   जिससे मनुष्य विद्या आदि शुभगुणों की प्राप्ति और
अविद्यादि दोषों को छोड़ के सदा आनन्दित हो सकें,
वह शिक्षा कहाती है ।
प्रश्न
विद्या और अविद्या किसको कहते हैं ?
उत्तर
जिससे पदार्थ का स्वरूप यथावत् जानकर उससे उपकार लेके
अपने और दूसरों के लिए सब सुखों को सिद्ध कर सकें वह
'विद्या' और जिससे पदार्थों के स्वरूप
को अन्यथा जानकर अपना और पराया अनुपकार करे वह
'अविद्या' कहाती है ।
-व्यवहारभानु
लेखक - महर्षि दयानन्द

कोई टिप्पणी नहीं: